About Us
नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका www.myalfaaz.com पर।दोस्तों हिंदी शायरी, शायरी जगत का एक बहुत बड़ा संग्रह हैं।
दोस्तों हिंदी शायरी लेखन जगत में कई महान शायरों ने अपनी साहित्य कला के
माध्यम से समाज में व्याप्त रीतियाँ, कुरीतियों, भावनाओं, संवेदनशीलता, प्रेम, घृणा, इतियादी को अपनी शायरी या कविता के माध्यम से सुंदर, मनोरम और उचित तरीके से प्रस्तुत किया और कर रहे हैं।
दोस्तों मेरी जानकारी के अनुसार शायरी जगत के पाँच मुख्य शायर हैं जो मीर तकी मीर, मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर अनीस, अल्लामा इक़बाल और जोश मलीहाबादी हैं।
दोस्तों www.myalfaaz.com website पर आपको उपरोक्त सभी दिग्गज शायरों व अन्य महान शायरों, इतिहासकारों की अदभुद रचनाओं जोकि आपको Menu bar में Other Category में पढने को मिलेगी।इसके साथ - साथ हम तुच्छ जीव जो शायरी, साहित्य कला जगत की धुल के समना
हैं अपनी कुछ रचनाएँ आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
हमारा उद्धेश्य सिर्फ आपका मनोरंजन करना हैं न की किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म विशेष को ठेस पहुचाना।
हालांकि हमने ऐसे संवेदनशील मसलों का पूरा ध्यान रखा हैं फिर भी, कही भी, कभी भी तो कृप्या उसे खुद पर न ले।
धन्यवाद,
अगर आपको हमारी वेबसाइट से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सवाल या कोई सुझाव हो तो कृपया contact@myafaaz.com ईमेल ऐड्रेस पर हमसे संपर्क करे। Contact : contact@myalfaaz.com
No comments:
Post a Comment