बारिश Baarish Hindi Lyrics – Stebin Ben, Payal Dev
Song Title: Baarish | Tumhe Baarish Bada Yaad Karti Hai
Singer: Payal Dev, Stebin Ben
Lyrics: Kunaal Verma
Music: Payal Dev Music Producer: Aditya Dev
Guitar: Krishna Pradhan
Santoor: Tapas Roy
Mix & Master: Aditya Dev
Production House: Shoot House Studio
Director: Arif Khan
Music Label: VYRL Originals
Baarish Lyrics in Hindi
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
कभी ऐसा भी होता है
भुला देती मैं तुझको
मगर बूँदें मेरी हर
कोशिश बर्बाद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा
मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी
वो जिसमें था मैंने ज़माना गुज़ारा
बिछड़ने से पहले तेरा वो मुझसे लिपट जाना
वो बेबस निगाहें मेरी अबतक फरयाद करती हैं
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
No comments:
Post a Comment